How to add your custom domain URL to any blogger - Hindi Tips

हिंदी में सीखे अपने Domain को Blogger से कैसे जोड़े

आइए कुछ समय का सदुपयोग करते हुए आज कुछ नया सीखते है। वैसे सीखने के लिए तो बोहोत कुछ है इंटरनेट में पर यदि नयी चीज़ हिंदी में सीखने को मिल जाये तो और भी शीघ्रता से सीखा जा सकता है।
HashTag:
#blogmaker #blogspot #freebloghosting #SEO #MakeYourOwnBlog #blogger #mapcustomdomaintoblogger #setupathirdpartyurl #bloggerhelpcustomdomain #bloggerdnsnameservers #howtopointadomaintoblogger #connectbigrockdomaintoblogger



चलिए आज हम आपको कुछ नया सिखाते है। 


जब कभी भी हमे एक ब्लॉग लिखना होता है तो हम लोग blogger.com पर जाते है और मुफ्त में अपना ब्लॉग बना लेते है, जैसा कि हमने अपना ब्लॉग बनाया है (https://mapmydomain.blogspot.com/)
अगर हम अपने डोमेन को blogspot.com से जोड़ना है, तो थोड़ा कुछ सेटिंग करना होता है जो कि blogger.com पर जा कर हम खुद क्र सकते है। 

अब हम आपको कुछ सेटिंग बताने जा रहे है जिसे आप खुद से करके सीख सकते है। 


१ सबसे पहले आप एक डोमेन नाम ख़रीदे जिसे आप चुनिंदा वेबसाइट से खरीद सकते है। 
२ डोमेन का नाम कितने वर्ष के लिए खरीदना उसके हिसाब से पैसा डोमेन देने वाली कंपनी लेती है। 
३ जब कभी भी आप डोमेन खरीदते है आपका एक ईमेल पहले से बना होना बोहोत जरूरी होता है। 
४ अब आप blogger.com पर जाए और निचे लिखे हुए निर्देश को ध्यांन से पढ़े। 

अपने blogspot blog को अपने ख़रीदे हुए डोमेन से जोड़े। 

सबसे पहले blogger.com पर लॉगिन करे और उसके बाद आपको एक डैशबोर्ड दिखाई देगा। थोड़ा बाये हाथ पर आपको एक सेटिंग (setting ) विकल्प दिखाई देगा उसको क्लिक करे। 

जैसा पिक्चर में  दिखाया गया है , सेटिंग (1) पर जा कर आपको बेसिक (basic) पर क्लिक करना है
उसके बाद नंबर (2 ) पर क्लिक करना है। 


नम्बर (2 ) पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल कर आएगा  जैसा निचे दिखाया गया है। 



अब नम्बर (3 ) पर आप का डोमेन नाम लिखे जो पहले से ख़रीदा हुआ है , ध्यान दे यहाँ  अपने डोमेन नाम के पहले WWW लिखना न भूले उसके बाद सेव (save) पर क्लिक करे 


जैसा क़ि चित्र में दिखाया गया है ये सबसे महत्वपूर्ण  सेटिंग है (C NAME ) जो की आपको अपने डोमेन डैशबोर्ड में जोड़ना है। 
C NAME  और A  रिकॉर्ड को अपने blogger.com के कस्टम डोमेन से जोड़ने के लिए निर्देश 

अब आप अपने डोमेन नाम पर क्लिक करे उसके बाद आप अपने डोमेन DNS मैनेजमेंट पर जाए और फिर manage DNS पर क्लिक करे। एक नयी विंडो पेज ओपन होगा जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है। 



यहाँ पर आपको C NAME दिखाई देगा उसपर क्लिक करे

क्लिक करने के  बाद आपको कुछ इस पेज में लिखना ही जैसा चित्र में दिखाया गया ही

उसके बाद आपको add record  पर क्लिक करना है।ठीक इसी तरह आपको एक और C NAME  जोड़ना है  जैसा पीछे इसी पोस्ट में दिखाया गया है

उसके बाद आपको add record  पर क्लिक करना है। अब आपको A Record  जोड़ना है blogger.com  के लिए जैसा निचे चित्र में दिखाया गया है

अब कुछ ४ IP Address है  जिसको आपको A Record  में जोड़ना है

216.239.32.21
216.239.34.21
216.239.36.21
216.239.38.21


एक एक IP Address को जोडे जैसा निचे चित्र में दिखाया गया है 


Add Record  पर क्लिक करे।  


ऐसा दोबारा 3 IP के लिए भी करे और A Name जोड़े । अब आपका डोमेन नाम पूरी तरह से सेट हो  गया है। अपने डोमेन URL : Google Chrome पर हिट कर के देख सकते है। 




About google webmaster tools dashboard

Features of New Google Search Console Webmaster

Setting to Add Custom Domain to BlogSpot Blogger

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Features of New Google Search Console Webmaster