Posts

Showing posts from October, 2019

How to add your custom domain URL to any blogger - Hindi Tips

Image
हिंदी में सीखे अपने Domain को Blogger से कैसे जोड़े आइए कुछ समय का सदुपयोग करते हुए आज कुछ नया सीखते है। वैसे सीखने के लिए तो बोहोत कुछ है इंटरनेट में पर यदि नयी चीज़ हिंदी में सीखने को मिल जाये तो और भी शीघ्रता से सीखा जा सकता है। HashTag: #blogmaker #blogspot #freebloghosting #SEO #MakeYourOwnBlog #blogger #mapcustomdomaintoblogger #setupathirdpartyurl #bloggerhelpcustomdomain #bloggerdnsnameservers #howtopointadomaintoblogger  #connectbigrockdomaintoblogger चलिए आज हम आपको कुछ नया सिखाते है।  जब कभी भी हमे एक ब्लॉग लिखना होता है तो हम लोग blogger.com पर जाते है और मुफ्त में अपना ब्लॉग बना लेते है, जैसा कि हमने अपना ब्लॉग बनाया है (https://mapmydomain.blogspot.com/) अगर हम अपने डोमेन को blogspot.com से जोड़ना है, तो थोड़ा कुछ सेटिंग करना होता है जो कि  blogger.com पर जा कर हम खुद क्र सकते है।  अब हम आपको कुछ सेटिंग बताने जा रहे है जिसे आप खुद से करके सीख सकते है।  १ सबसे पहले आप एक डोमेन नाम ख़रीदे जिसे आप चुनिंदा वेबसाइट से खरीद सकते है।  २ डोमेन का न